महरौनी( ललितपुर)। आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुधासागर जी महाराज टीकमगढ़ में विराजमान...
शीतलधाम समवशरण मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर है।
श्री दिगंबर जैन शीतल बिहार न्यास शीतलधाम विदिशा मध्य प्रदेश
1008 श्री शीतल नाथ भगवान के चार कल्याणकों से सुशोभित भूमि विदिशा भगदल्लपुर नगरी में राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज एवं आचार्य परमेष्ठी १०८ श्री समय सागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद से बनने जा रहा एशिया का सबसे ऊँचा १००८ श्री समवशरण मंदिर.. आप सभी से निवेदन है यह वीडियो देश के जन जन तक पहुंचा कर आचार्य श्री के प्रति अपनी आस्था को परिलक्षित करते हुए क्षेत्र प्रभावना में सहयोग प्रदान करें.. निवेदक : आचार्य भगवन के चरणानुरागी बंधु, माता एवं बहने..
प्रातः स्मणीय आचार्य गुरुवर १०८ श्री विद्या सागर जी के आदेशानुसार मंदिर जी का निर्माण कार्य बहुत ही तेज़ी से चल रहा हैं | |
कृपया अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग कर समवशरण मंदिर निर्माण हेतु मुक्तहस्त दान करें
शीतलधाम मंदिर विदिशा

विदिशा के जैन श्रेष्ठि वैसे तो सैकड़ों वर्षो से शीतलनाथ भगवान के त्रय कल्याणकों से पावन इस भूमि पर तीर्थ क्षेत्र विकसित करने का स्वप्न संजोये थे, परंतु इसे मूर्तिरूप देने का कार्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्यों मुनि श्री क्षमासागर जी, मुनि श्री समतासागर जी व मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के प्रथम विदिशा आगमन एवं चातुर्मास के दौरान सन 1992 में हुआ । गुरुवर के आशीर्वाद से श्री दिगम्बर जैन शीतल बिहार न्यास ट्रस्ट का गठन होकर उदयगिरि पर 56 बीघा जमीन को क्रय किया गया । समय अपनी गति से चलता रहा सन 2002 में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज गमन करते हुये जब विदिशा पधारे तो उनके मंगल आशीर्वाद से वर्तमान शीतलधाम की 18 बीघा भूमि (हरिपुरा) श्री दिगम्बर जैन शीतल बिहार न्यास द्वारा क्रय की गई । जिस पर विदिशा से गमन करते हुऐ आचार्य श्री के पावन चरण पड़े और भूमि ऊर्जावान हो गयी, यह भूमि विदिशा नगर से लगी हुई है ।आचार्य श्री के आशीर्वाद से इस भूमि का विकाश शुरू हुआ । प्रारम्भ में यहाँ सड़क निर्माण, कुआं निर्माण एवं विशाल ज्ञान साधना केन्द्र का निर्माण किया गया |
श्रमण संस्कृति उन्नायक आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज
माता आर्यिकाश्री समयमतिजी और पिता मुनिश्री मल्लिसागरजी दोनों ही बहुत धार्मिक थे। मुनिश्री ने कक्षा नौवीं तक कन्नड़ी भाषा में शिक्षा ग्रहण की और नौ वर्ष की उम्र में ही उनका मन धर्म की ओर आकर्षित हो गया और उन्होंने उसी समय आध्यात्मिक मार्ग पर चलने का संकल्प कर लिया। उन दिनों विद्यासागरजी आचार्यश्री शांतिसागरजी महाराज के प्रवचन सुनते रहते थे। इसी प्रकार धर्म ज्ञान की प्राप्ति करके, धर्म के रास्ते पर अपने चरण बढ़ाते हुए मुनिश्री ने मात्र 22 वर्ष की उम्र में अजमेर (राजस्थान) में 30 जून, 1968 को आचार्यश्री ज्ञानसागरजी महाराज के शिष्यत्व में मुनि दीक्षा ग्रहण की। दिगंबर मुनि संत विद्यासागरजी और भी कई भाषाओं पर अपनी कमांड जमा रखी थी। उन्होंने कन्नड़ भाषा में शिक्षण ग्रहण करने के बाद भी अँग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, कन्नड़ और बांग्ला भाषाओं का ज्ञान अर्जित करके उन्हीं भाषाओं में लेखन कार्य किया। महाराज जी के प्रेरणा और आशीर्वाद से आज कई गौशाला, स्वाध्याय शालाएँ, औषधालय स्थापित किए गए हैं। कई जगहों पर निर्माण कार्य जारी है। आचार्यश्री पशु माँस निर्यात के विरोध में जनजागरण अभियान भी चला रहे है। साथ ही ‘सर्वोदय तीर्थ’ के नाम से अमरकंटक में एक विकलांग निःशुल्क सहायता केंद्र चल रहा है। महाराजश्री ने पशु धन बचाने, गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने, माँस निर्यात बंद करने को लेकर अनेक उल्लेखनीय कार्य किए हैं। ऐसे ज्ञानी और सुकोमल छवि वाले आचार्यश्री विद्यासागरजी को उनके जन्मदिवस पर शत-शत नमन्।

ब्लॉग
शीतलधाम न्यूज मंच को और बेहतर, सार्थक, सफल एवं समृद्ध बनाने की दिशा में आपके सुझाव हमेषा उपयोगी होंगे।
आशा है आपका अपना यह मंच आपके जुड़ाव से सफलता से नए सोपान हासिल करेगा। इसी विश्वास के साथ…….
कुंभकर्ण और मेघनाथ की निर्वाण स्थली विश्वप्रसिद्ध ५२ गज की आदिनाथ भगवान की प्रतिमा मेघनाथ व कुंभकर्ण की मोक्षस्थली…...
टीकमगढ़। शहर के ढोगा प्रांगण में 17 तारीख से चल रहे श्री 1008 मजिज्नेंद्र पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव एवं विश्व...
शीतलधाम विकास समवशरण मंदिर निर्माण

Our Status in Numbers
- भारत के ह्रदय स्थल में स्थित विदिशा दिल्ली-मुम्बई रेल मार्ग पर बीना भोपाल के बीच मुख्य स्टेशन है एवं भोपाल से मात्र 52 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है ।
- विदिशा नगर से लगा हुआ रायसेन मुख्यमार्ग पर स्तिथ जो एन. एच. 86 का भाग है ।
- 18 बीघा जमीन का विशाल परिसर जिसके एक ओर पश्चिम मध्यरेल्वे की रेल लाइन है ।
- विदिशा रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड से मात्र 1.5 किलोमीटर दूरी पर शांत सुरम्य, एकांत विशाल परिसर ।
- 2 बीघा जमीन पर मांगलिक भवन एवं धर्मशाला का निर्माण पूर्ण,, उद्यान, पार्किंग सुविधा सहित ।
- एक भव्य ज्ञान साधना केन्द्र स्थापित जिसमे आठ कमरे, दालान एवं दो बड़े हाल है । मुनिचर्या की सम्पूर्ण व्यवस्था सहित ।
- भव्य ज्ञान साधना केन्द्र से लगा हुआ बर्रो वाले बड़े बाबा आदिनाथ का जिनालय ।
- मीठे पानी की विशाल पक्की बावड़ी, कुआँ का निर्माण ।
- समवशरण मंदिर हेतु लगभग 2.50 लाख स्कायर फ़ीट का मैदान जहां निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है ।